Election result 2023 live: Congress lead in MP, Counting start
Agra News: Agrawal Mahasabha reappeared in Agra after six years, more than 2000 members participated in the District Conference…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में छह साल बाद फिर से सामने आई अग्रवाल महासभा. जिला सम्मेलन में 2000 से अधिक सदस्यों ने लिया भाग…
शंखनाद और महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी के जयकारों के उद्घोष के साथ 6 वर्ष बाद अग्रवाल महासभा का जिला सम्मेलन लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में उत्साह के सम्पन्नन हुआ। जिसमें जिले भर से 2000 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर सर्वसहमति से कई सामाजिक प्रस्ताव पास हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुरेश चंद गर्ग, उद्घाटनकर्ता डॉ. रंजना बंसल, पूर्व विधायक महेश गोयल, बीडी अग्रवाल, महासभा के अध्यक्ष विनोद कुमार गोयल, महामंत्रि विष्णु बिहारी गोयल, कोषाध्यक्ष दिनेश मित्तल, संयोजक कृष्ण मुरारी गोयल, सत्येन्द्र अग्रवाल, कुलवन्त मित्तल ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डॉ. रंजना बंसल ने समाज के युवाओं की शिक्षा में मदद के लिए एक प्रकोष्ठ की शुआत करते हुए 21 हजार का सहयोग दिया। कहा कि अग्र समाज देश की र्थव्यवस्ता की रीढ़ है। हमें सांस्कृतिक मुल्यों को संजो कर रखते हुए एक मंच पर एक सोच के साथ गे बढ़ना होगा। अग्र समाज का राजनीति में पर्याप्त हिस्सेदारी न होने का मुख्य कारण हमारा एक मंच पर न होना है।

पूर्व विधायक महेश गोयल ने कहा कि अग्र समाज को ऊपर लेकर जाना है तो हमें देहातों में सामाजिक कार्य कर रहे लोगों का सहयोग करना होगा। गांव देहातों में स्थिति को मजबूत करना होगा। अग्रवाल महासबा को अग्रणी भूमिका निभाते हुए शहर की अन्य संस्थाओं पर निगरानी व सहयोग करना चाहिए। बीडी अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन भवन में चल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर महासभा के 30 संरक्षक, 38 कार्यकारिणी सदस्य व ग्रामीण क्षेत्र से आए पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। महामंत्री विष्णु बीहारी गोयल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उप निबंधक रजिस्ट्रार संगीता त्रिपाठी का भी सम्मान किया गया। मधन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष विनोद कुमार गोयल व संचालन शैलेन्द्र बंसल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से वीरेन्द्र कुमार जैन, बीएन अग्रवाल, डॉ. मंजू बंसल, रवि प्रकाश अग्रवाल, सुभाष गर्ग, फूलचंद बंसल, रवि अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, देबेन्द्र बंसल, विष्णु गोयल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, शलभ अग्रवाल,
6 वर्ष बाद अग्रवंश पत्रिका का भी हुआ विमोचन
6 वर्ष के बाद अग्रवंश पत्रिका के संयोजक ब्रजेश अग्रवाल व वीरेन्द्र गोयल ने 104 पत्रिका का विमोचन किया। सभी पदाधिकारियों, संरक्षकों सदस्यों का विवरण के साथ संस्था का पूरा इतिहास लिखा गया है। महासभा का प्रारम्भ 1996 में हुआ था। 2011 से महासभा कालातीत घोषित थी। जिसे वर्तमान पदाधिकारियों के थक प्रयासों से पुर्नजीवित किया गया है। इसके साथ कई समाजोपयोगी प्रस्ताव भी सर्वसहमति के पास किए गए।
झूला झूलकर मनाया तीज उत्सव
महासभा की महिला इकाई की सदस्यों ने इस मौके पर तीज उत्सव भी मनाया। उनके लिए विशेषतौर पर झूले डाले गए। सोलह श्रंगाल कर पहुंची सदस्यों ने मल्हार गाए और नृत्य किया। एक दूसरे को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बीना अग्रवा, नीलिमा, बबिता, आशा, शशि, अर्चना आदि उपस्तित थीं।