Agra News: Preparations for Krishna’s birth in every house in Agra, attractively decorated temples…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में जन्माष्टमी की धूम. नन्हे कान्हा और राधा के स्वरूप में बच्चे, घर—घर कृष्ण के स्वागत की तैयारियां
आज आधी रात को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होगा. कन्हैया के जन्म के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भजन कीर्तन के बीच जैसे ही गोपाल का जन्म होगा वैसे ही मंदिरों के पट प्रभु के दर्शनों के लिए खुल जाएंगे. मंदिरों में विद्युत साज-सज्जा के साथ ही प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शहर की विभिन्न संस्थाएं कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं. पूरा शहर कृष्णमय रहेगा.
जन्माष्टमी को लेकर शहर के सभी मंदिरों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मंदिरों में साफ-सफाई के साथ आकर्षक साज-सज्जा की जा रही है और भगवान की मूर्तियों के लिए सुंदर परिधान तैयार किए गए हैं. घरों में भी जन्माष्टमी मनाने के लिए तैयारियां चल रही हैं. शहर के सभी मंदिरों में कान्हा के जन्म को लेकर आज तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम चलता रहा है. बिजलीघर स्थित राधाकिशन मंदिर में जन्माष्टमी को लेकर आकर्षक सजावट की गई है. राधा किशन मंदिर नेहरु नगर में भी आकर्षक सजावट की गई है. इसके अलावा बंबई वाली बगीची स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर को भी आकर्षक रूप से सजाया गया है.

आवास विकास स्थित कार्मेल कान्वेंट स्कूल मे जन्मआष्ट्मी उत्सव मानया गया स्कूल के बच्चे नन्हे कान्हा और राधा के स्वरूप में सजे नजर आए बच्चों द्वाराश्री कृष्ण लीला से संबंधित गीतों पर प्रस्तुतियां दी गई स्कूल की संचालक दीपा वर्मा ने मीडिया को बताया कि हमारे स्कूल में ऐसे कार्यक्रम होते रहते हैं जिससे स्कूल के बच्चे हमारे अतीत को जाने स्कूल के वाइस प्रिंसिपल विकास वर्मा सहित समस्त समस्त स्टाफ मौजूद रहा.