Janmashtami 2023: Lakhs of devotees immersed in the celebration of Lord Krishna’s birth in Mathura-Vrindavan…#agranews
आगरालीक्स…मथुरा—वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के उत्सव में डूबे लाखां लोग. हर गली हर रास्ते पर राधे—कृष्णा की गूंज
अजन्मे के जन्म के लिए श्रीकष्ण जन्मस्थान में लाखों श्रदृालु आज सुबह से ही जुटे हुए हैं. रात 12 बजते ही गूंजने लगेगा नंद घर आनंद भयो, जय जय कन्हैया . कान्हा के जन्मोत्सव का साक्षी बनने के लिए लाखों की संख्या में इस समय श्रद्धालु श्रीकृष्ण जन्मभूमि और वृंदावन में हैं. कई गुना ज्यादा भीड़ तो जन्मस्थान के बाहर है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भागवत भवन में श्रीकृष्ण जन्म अभिषेक का कार्यक्रम होगा. हर गली हर रास्ते पर इस समय राधा कृष्णा, हरे कृष्णा हरे राधा की गूंज सुनाई दे रही है. उल्लास और उमंग का आलम सातवें आसमान पर है.

ब्रज के घर घर में अवतरित होंगे कान्हा
विश्व भले ही भगवान श्रीकृष्ण को गीता के महान उपदेशों के लिए जानता हो, ब्रज में तो वह पांच हजार साल बाद भी कान्हा हैं, ब्रजवासियों के लाला हैं. इसी वात्सल्य भाव से ब्रजवासी अपने भगवान की पूजा अर्चना करते हैं और इसी वात्सल्य भाव से दुलारते हैं. दुनिया ने यह भी देखा कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी को भगवान श्रीकृष्ण ने कंस के कारागार में जन्म लिया, लेकिन कान्हा तो हर बृजवासी के आंगन में अवतरित होते हैं.