Case filed against girlfriend for boyfriend’s death…#etahnews
Agra News: Proposals of micro industries should be disposed at the divisional level only…#agranews
आगरालीक्स…सूक्ष्म उद्योगों के प्रस्ताव मंडल स्तर पर ही किए जाएं निस्तारित. लघु उद्योग भारती ने कैबिनेट मंत्री को दिया पत्र…
प्रदेश की एमएसएमई नीति-2022 के प्राविधानों में औद्योगिक विकास की दिशा निहित की गई है। इससे औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा किंतु इसकी निस्तारण व्यवस्था शासन स्तर पर लखनऊ में केंद्रित होने के कारण उद्यमियों को समय से सुविधा उपलब्ध हो पाने में संशय की स्थिति है। इस संबंध में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राकेश गर्ग ने लखनऊ में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के साथ मुलाकात कर उन्हें लघु उद्योग भारती का पत्र दिया और उनसे सूक्ष्म उद्योगों के प्रस्ताव संबंधित मंडल स्तर पर ही निस्तारित किए जाने की अपील की।

राकेश गर्ग ने कहा कि सूक्ष्म उद्योगों के प्रकरण संबंधित मंडल स्तर पर निस्तारित किए जाने से न केवल उद्योगों से संबंधित प्रकरण शीघ्रता से निर्णीत होंगे बल्कि उद्योगों को समय से सुविधा भी मिल सकेगी। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने लघु उद्योग भारती द्वारा मिले सुझावों की सराहना करते हुए उन पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इससे सूक्ष्म एवं लघु उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को बहुत लाभ मिलेगा।