आगरालीक्स….आगरा में ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा. रेलवे कंट्रोल रूम पर आई सूचना से मचा हड़कंप. थोड़ी ही देर में आया दूसरा फोन-कहा यह मॉकड्रिल थी
आगरा रेलव मंडल में शुक्रवार देर रात करीब साढ़े बजे एक फोन आया-फोन करने वाले ने कंट्रोल रूम में सूचना दी कि आगरा-बयाना ट्रैक पर एक मालगाड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर पटरी से उतर गई है. हादसे में चार पांच लोग घायल हुए हैं. जैसे ही यह फोन आया तभी सभी रेलवे अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट ओ गए और मौके पर जाने के लिए तैयार हुए. तभी अचानक दूसरा फोन आया कि सब कुछ सामान्य है. दरअसल यह रेलवे की मॉकड्रिल थी जिसमें अधिकारियों के साथ ही रेलवे कर्मचारियों की चुस्ती फुर्ती को परखा जा रहा था.

शुक्रवार रात करीब एक बजे कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि कैंट-बयाना स्टेशन के बंसी पहाड़पुर रूपवास स्टेशन के मध्य फाटक संख्या 27 से गुजर रही एक मालगाड़ी से ट्रैक्टर ट्रॉली टकरा गई है. मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया है और हादसे में चार पांच लोग घायल हुए हैं. यह सूचना मिलते ही रेलवे की क्विक रिस्पांस टीम तुरंत हरकत में आ गई. संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को तुंरत मौके पर जाने के लिए इकट्ठा किया जाने लगा. जरूरी उपकरण व यंत्र भी ले लिए गए. लेकिन तभी अचानक एक फोन काल आया ओर पता चला कि यह संरक्षा की जांच परख के लिए मॉकड्रिल थी. यह जानकारी मिलते ही सभी ने राहत की सांस ली.