आगरालीक्स….आगरा में बारिश ने मौसम किया ठंडा. तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे पहुंचा. रात को कूलर-एसी में लग रही ठंड…जानें आज का तापमान और आने वाले दिनों का मौसम अपडेट
आगरा में मौसम अब ठंडा होने लगा है. दिन के तापमान के साथ अब रात के तापमान में भी कमी आने लगी है. रात के समय कूलर और एसी में अब सर्दी लग रही है. शनिवार को सुबह से धूप निकली लेकिन शाम होने से पहले आई बारिश ने मौसम में फिर से ठंडक ला दी. बारिश कुछ देर के लिए भले ही हुई हो लेकिन बारिश काफी तेज थी. इसका असर तापमान में भी देखने को मिला है.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आगरा का अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहंी न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा.
हालांकि आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा. इसके कारण तापमान में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. अधिकतम तापमान एक बार फिर से 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तो वहंी न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
- 17 September 2022 Agra News
- Agra
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- Agra News: Rain made the weather cold in Agra. Temperature reaches down to 5°C..know the forecast here...#agranews
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Agracity
- current weather in Agra
- Heavy rain in Agra
- Rain in Agra
- Weather change in Agra