Agra News: Rakshabandhan market started decorating in Agra. Beautiful Rakhis and gifts at the shops…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सजने लगा रक्षाबंधन का बाजार. दुकानों पर सुंदर से सुंदर राखियां और गिफ्ट्स. जानिए किस रेंज में मिल रही हैं राखियां….
आगरा में रक्षाबंधन का पर्व नजदीक आते ही इसकी रौनक बाजारों में देखने को मिल रही है. मुख्य बाजारों से लेकर सड़क किनारे राखियों की स्टॉल्स लग चुकी हैं. दुकानों पर एक से बढ़कर एक सुंदर राखी मिल रही हैं. इसके अलावा गिफ्ट्स की डिमांड भी तेज हुई है और कई आकर्षक गिफ्ट्स भी मार्केट में आ गए हैं. इस बार रक्षाबंधन पर्व 31 अगस्त को मनाया जा रहा है. ऐसे में भाई की हाथ की कलाइयों पर बंधने के लिए राखियां दुकानों पर मौजूद हैं. शाम को राखियों की खरीददारी बढ़ रही है. महिलाएं अपने भाई के लिए सुंदर से सुंदर राखी ढूंढती मिल रही हैं.

थोक की खरीदारी बढ़ी
आगरा का लुहार गली मार्केट पुराने शहर में स्थित हैं और यहां थोक में भी खरीदारी होती है. ऐसे में आगरा के आसपास और आगरा की कॉलोनियों में लगने वाली दुकानों के लिए राखियों की ज्यादातर खरीदारी इसी मार्केट से होती है. रक्षाबंधन पर्व नजदीक है और लुहार गली में काफी भीड़ भी देखी जा रही है.
महंगी हुई राखियां
इस संबंध में लुहार गली के दुकानदारों से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि कई दिन से मार्केट सुस्त पड़े हुए हैं. रक्षाबंधन को लेकर अच्छे व्यापार की उम्मीद है. महंगाई जरूर बढ़ी है लेकिन लोग अच्छी और सुंदर राखियां फिर भी खरीद रहे हैं. बाजारों में 20 रूपये से लेकर 200 रूपये तक की राखियां उपलब्ध हैं. दुकानदारों का कहना है कि पहले जो राखियां 30 रूपये की थी वो अब 50 रूपये तक की मिल रही हैं.