Agra News: The meeting of “District Level Udyog Bandhu Committee”
Agra News: Kailash fair will start from tomorrow evening in Agra, know route diversion…#agranews
आगरालीक्स…आगरा का विशाल कैलाश मेला कल शाम से हो जाएगा शुरू. गुरुद्वारा से सिकंदरा मंडी तक नहीं जा सकेगा कोई भी वाहन…
आगरा का विशाल श्री कैलाश मेला कल शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगा. इसका उद्घाटन समारोह शम चार बजे से शुरू होगा जो कि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा किया जाएगा. कैलाश मेले के शुरू होने के साथ ही हाइवे का एक बड़ा हिस्सा सभी प्रकार के वाहनों के लिए प्रतिबंधित हो जाएगा. गुरुद्वारा गुरु का ताल से सिकंदरा सब्जी मंडी तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा तो वहीं रैपुरा जाट से सभी प्रकार के भारी वाहन दक्षिणी बाईपास से डायवर्ट कर दिए जाएंगे.


