आगरालीक्स…गैस सिलेंडर के दाम आज फिर घटे. कॉमर्शियल कुकिंग गैस पर की गई कटौती…जानें अब कितने का है सिलेंडर.
आयल कंपनियों ने आज यानी शुक्रवार से कॉमर्शियल कुकिंग गैस एलपीजी की कीमत में कटौती की है. यह कटौती 39.50 रुपये की गई है. इंटरनेशनल बेंचमार्क यानी अंतरराष्ट्रीय मानकों में नरमी के चलते यह कटौती की गई है. इससे पहले राज्य के स्वामित्व वाली आयल कंपनियों ने एक दिसंबर को कॉमर्शियल एलपीजी की कीमत में 21 रुपये की बढ़ोतरी की थी.
आयल कपंनियों ने प्राइस नोटिफिकेशन में कहा है कि होटल और रेसटोरेंट जैसे कई प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल की जाने वाले कॉमर्शियल एलपीजी की कीमत अब घटकर 1757 रुपये हो गई है जो कि पहले 1796.50 रुपये थी. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है.