Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News : Roadway bus & Truck strike in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में साल के पहले दिन रोडवेज बस और ट्रक चालकों के चक्का जाम से बिगड़े हालात, यात्री परेशान, बस स्टैंड पर भीड़। भीषण जाम।
भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में किए गए संशोधन के बाद चालकों पर सजा और जुर्मान के प्रावधान का विरोध तेज होता जा रहा है। सोमवार को देश भर में रोडवेज और ट्रक चालकों ने चक्का जाम कर दिया। आगरा में आईएसबीटी से कोई बस नहीं चली। यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। आईएसबीटी पर चालकों ने बस खड़ी कर दी है, कोई बस नहीं जा रही है। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रदर्शन चल रहा है।
चक्का जाम से लगा जाम
आगरा फिरोजाबाद रोड पर ट्रक चालकों के प्रदर्शन से जाम लग गया है। वाहन निकलने में परेशानी हो रही है। जाम लंबा होता जा रहा है।