आगरालीक्स…आगरा में आज रात 12 बजे से रक्षाबंधन पर बहनों के लिए फ्री रहेगी रोडवेज बस. यूपी रोडवेज की किसी भी बस में निशुल्क कर सकेंगी सफर….
हर साल की तरह योगी सरकार ने इस साल भी रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए रोडवेज बस में सफर फ्री का गिफ्ट दिया है. आगरा में बुधवार रात 12 बजे से महिलाएं रोडवेज बसों में निशुल्क सफर कर सकेंगी. यह सेवा 48 घंटों तक रहेगी यानी बुधवार रात से शुक्रवार तक सभी महिलाएं यूपी रोडवेज की बस में फ्री जा और आ सकेंगी. यही नहीं आगरा से लंबी दूरी के रूटों पर बसों का विशेष संचालन शुरू हो गया है. सभी रूटों पर 558 बसें चलेंगी और इनके फेरे भी बढ़ाए गए हैं.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
किसी बस में नहीं लगेगा टिकट
परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार आगरा के आईएसबीटी, ईदगाह, फोर्ट व अन्य डिपो से अलग-अलग समय में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. आगरा से नोएडा, पलवल, हरिद्वार, कानपुर, लखनऊ, जयपुर व लंबी दूरी के सभी रूटों पर बसें चलेंगी. सभी बसों की इलेक्ट्रॉनिक टिक्टिंग मशीनेां में निशुल्क टिकट का डाटा फीड कर दिया गया है.