Agra News: Seminar on “Human Rights: Challenges and Solutions” held
Agra News: Roadways buses passing through colonies, anger among people…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के रोडवेज बस चालक पुलिस से भी ज्यादा चालाक. हाइवे पर रोक लगी तो कॉलोनी से होकर निकालने लगे बसें…लोगों में आक्रोश
आगरा के रोडवेज बस चालक शायद अब पुलिस से भी ज्यादा चालाक हो गए हैं. आईएसबीटी से होकर रामबाग की ओर जाने वाली बसों पर पुलिस ने हाइवे पर रोककर सवारी भरने पर रोक लगा दी है. अगर कोई बस हाइवे पर सवारी के लिए रुकती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है लेकिन रोडवेज बस चालकों ने इसकी भी काट निकाल ली है.
दरअसल सुल्तानगंज की पुलिया फ्लाईओवर से उतरने के बाद बसें लंगड़े की चौकी के सामने से कट लेते हुए सर्विस रोड से होते हुए निकलती थीं और वाटर वक्र्स पर जाकर सवारियां भरती थीं. लेकिन पुलिस ने चौराहे से पहले ही सर्विस रोड पर बैरियर लगा दिए और बसों के आने पर रोक लगा दी. ऐसे में बस चालकों ने लंगड़े की चौकी के सामने अग्रवाल नर्सिंग के बराबर से जी ब्लॉक कमला नगर होते हुए निकालने लगे और इन बसों को बल्केश्वर आईटीआई के सामने से होते हुए वाटर वक्र्स लेकर जा रहे हैं.
रोडवेज बसों के इस तरह से निकलने से कॉलोनीवासियों में आक्रोश है. उनका कहना है कि इस तरह से अगर रोडवेज बसें निकलेंगी तो हादसे होने की संभावनाएं हैं. आक्रोश व्यक्त करने वालों में राजीव वर्मा, शशिकांत उपाध्याय, राजन, फखरूद्दीन, लकी, राकेश कुमार, मुरारी लाल, मनोज जैन आदि ने प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की है.