Agra News: Rotary Club Grace spent time with the elderly at Ramlal Old Age Home, donated items of daily use…#agranews
आगरालीक्स…वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के साथ बैठे तो मालूम हुआ उनका दुख दर्द. रोटरी क्लब ग्रेस ने बुजुर्गों को दीं दैनिक उपयोग की वस्तुएं…
रोटरी क्लब आगरा ग्रेस कीं पदाधिकारियों और सदस्याओं ने मंगलवार को अपनों से उपेक्षित बुजुर्गों की सेवा कर दिन बिताया। साथ ही उनसे बातचीत कर, डांस, धमाल, मस्ती कर उनके दुख बांटे। रोटरी क्लब आगरा ग्रेस उत्तर प्रदेश में दूसरा और आगरा में पहला महिलाओं का रोटरी क्लब है। क्लब अध्यक्ष सबिता जैन और सचिव डाॅ. परिणीता बंसल क्लब की अन्य सदस्याओं के साथ बुजुर्गों के लिए दैनिक उपयोग की वस्तुएं लेकर कैलाश स्थित रामलाल वृद्धाश्रम पहुंचीं और बुजुर्गों के बीच समय बिताया। आश्रम में रह रहे 325 बुजुर्गों को बैडशीट और पिलो कवर उपलब्ध कराए। इसके साथ ही उनके साथ आश्रम और गौशाला का भ्रमण किया। उन्होंने बुजुर्गों से बातचीत की और उनके दुख दर्द जाने। बुजुर्गोें ने आश्रम प्रबंधक शिवप्रसाद शर्मा की प्रशंसा की। कहा उनका परिवार, बेटा या बेटी अब शिवप्रसाद और आश्रम में उनकी सेवा करने वाले लोग ही हैं।

क्लब कीं संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. जयदीप मल्होत्रा और पूर्व सचिव अशु मित्तल ने शहर के संभ्रांत लोगों से आग्रह किया कि वे जब भी अवसर मिले इन बुजुर्गों के बीच जाकर समय बिताएं और उनके लिए कुछ न कुछ करते रहें। इसके साथ ही रोटरी क्लब आगरा ग्रेस कीं सभी सदस्याओं ने बुजुर्गों के साथ फिल्मी, गैर फिल्मी गीतों की धुन पर डांस, धमाल और मस्ती की। इस दौरान अध्यक्ष सबिता जैन, सचिव डाॅ. परिणीता बंसल के साथ ही रानू अग्रवाल, नीलम मेहरोत्रा, शीनू कोहली, बबिता अग्रवाल आदि मौजूद थीं।