Mudiya Purnima 2023: Demand for record roadways buses from five
Agra News: Strong sunlight made us feel the heat in Agra, temperature reached 35 degree Celsius…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में तेज धूप कराने लगी गर्मी का अहसास. 35 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान. जानिए आने वाले दिनों का तापमान और बारिश की संभावना है या नहीं…
आगरा में पिछले महीने बारिश और बादलों के साथ तेज हवाओं से मौसम अभी तक ठंडा बना रहा लेकिन पिछले दो दिन से आगरा में निकल रही तेज धूप ने गर्मी का अहसास कराना शुरू कर दिया है. आज सुबह भले ही बारिश हुई हो लेकिन दिन निकलने के साथ ही धूप तेज होती गई और दिन के समय धूप का तेज इतना अधिक था कि उसमें एक पल भी रुकना मुश्किल हो रहा था. इसका असर तापमान पर भी पड़ा है.

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आगरा का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से अभी भी एक डिग्री सेल्सियस कम है तो वहीं न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. मौसम विभाग के अनुसार आगरा में अब बारिश की संभावना न के बराबर है. आसमान आने वाले तीन दिन तक साफ ही रहेगा. इसके बाद बादल छाएंगे लेकिन बारिश नहीं होगी.