Agra News: The meeting of “District Level Udyog Bandhu Committee”
Agra News : Rs 3 Crore Charas found in Car Mudguard on Yamuna Express way, Four arrested #agra
आगरालीक्स…. आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर पुष्पा मूवी की तर्ज पर कार की चेकिंग, कार के मडगार्ड के कवर में बने बॉक्स से मिला नेपाल से लेकर आ रहे थे तीन करोड़ का नशीला पदार्थ, टीम जांच में जुटी।
आगरा के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के सीओ इरफान नासिर खान का मीडिया से कहना है कि मुखबिर से सूचना मिली कि नेपाल से तस्करी कर तीन करोड़ कीमत की 50 किलोग्राम चरस लेकर ड्रग माफिया आ रहे हैं। पुलिस को साथ लेकर यमुना एक्सप्रेस वे पर चेकिंग शुरू कर दी गई।
कार के मडगार्ड में बनाए बॉक्स में मिली चरस
टीम चेकिंग कर रही थी, इसी बीच सफेद रंग की टाटा सफारी को आती देख पुलिस ने रुकवा लिया, कार की जांच की गई लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद कार के मडगार्ड को चेक किया गया, मडगार्ड में बने बॉक्स में चरस रखी हुई थी। टीम ने कार से बाराबंकी निवासी मोहम्मद शाहिद, नूर अहमद, नूर आलम और आबिद को अरेस्ट किया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।