आगरालीक्स आगरा में सड़क पर दौड़ती बाइक में लगी आग, बाल बाल बचा बाइक सवार, वीडियो के लिए क्लिक करें।
आगरा के शमसाबाद के इरादतनगर क्षेत्र में बुधवार को युवक बाइक से जा रहा था, बाइक में अचानक से आग लग गई। आग की लपटें तेज होने पर युवक ने बाइक को आनन फानन में एक तरफ रोक दिया। आग की लपटों से घिरी बाइक से युवक उतर गया, आग की लपटें तेज होती गई।
बाल बाल बचा युवक
आग की लपटें तेज होने पर युवक बाइक से उतर गया, आग की लपटें तेज होती गईं। बाइक से उतरने से युवक बाल बाल बच गया।