Agra News : Sadar Bazaar & Agra Selfie Point Clean Street Food Hub, One more in Paliwal Park
आगरालीक्स ….आगरा के दो बाजार को क्लीन फूड स्ट्रीट हब का प्रमाणपत्र, तीसरा क्लीन फूड स्ट्रीट पालीवाल पार्क में होगा विकसित।

आगरा के दो बाजारों को क्लीन फूड स्ट्रीट हब का प्रमाण पत्र जारी किया गया है। भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण ने सदर बाजार और आगरा सेल्फी प्वाइंट के स्ट्रीट फूड की जांच की। स्ट्रीट फूड बनाने में स्वच्छता, यहां आ रहे लोग स्ट्रीट फूड खाने के बाद डस्टबिन में कचरा डालते हैं या सड़क पर फेंक देते हैं इसकी भी जांच कराई गई। इन सभी मानकों को पूरा करने पर सदर बाजार और आगरा सेल्फी प्वाइंट को क्लीन फूड स्ट्रीट हब का प्रमाण पत्र जारी किया गया है।
पालीवाल पार्क में विकसित होगा तीसरा क्लीन स्ट्रीट फूड हब
केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सही खाओ अभियान के तहत यूपी के चार शहरों में क्लीन स्ट्रीट फूड हब विकसित किए जाने हैं। इसमें आगरा में भी एक और क्लीन स्ट्रीट फूड हब विकसित होाग, इसके लिए एफएसडीए ने पालीवाल पार्क में क्लीन स्ट्रीट फूड हब विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया है।