Agra News: Agra’s land mafia Chetan Jadaun’s property worth more
Agra News: Samajwadi Party is adding youths for the conference in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन के लिए सपा जोड़ रही युवाओं को. एक हजार युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य..घर—घर, मोहल्ले—मोहल्ले दस्तक
अप्रैल में प्रस्तावित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए युवाओं को जोड़ा जा रहा है. समाजवादी पार्टी की ओर से अप्रैल महीने में आगरा के अंदर कार्यकर्ता सम्मेलन होना है, जिसमें एक हजार युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता तक घर—घर, मोहल्ले—मोहल्ले दस्तक दे रहे हैं और युवाओं को जोड़ रहे हैं.

आगरा में समाजवादी पार्टी की बाबा साहब वाहनी के निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव मधुकर उर्फ़ मिक्की अरोरा संगठन की कमान संभाले हुए हैं. इन्होंने बताया कि युवाओं को जोड़ने्र का काम लगातार चल रहा है. अब तक समाजवादी पार्टी से वो करीब 600 युवाओं को जोड़ चुके हैं. ये सिलसिला लगातार चल रहा है. वो अपने युवा साथियों के लिए एक विशाल कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन का आयोजन भी करने जा रहे हैं, जिसमें एक हजार युवा एक मंच पर होंगे और युवा राजनीति में अपनी संख्या बल दिखाएंगे. मधुकर अरोरा को सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने भी ब्लू टिक देकर वेरीफाइड का साइन दिया है.