आगरालीक्स…आगरा में सबसे प्रदूषित एरिया संजय प्लेस. आज रात 8 बजे यहां की हवा में रहा सबसे ज्यादा प्रदूषण. जानें किस जगह का कितना रहा एक्यूआई
सर्दी के आगमन के साथ ही वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है. दिवाली से पहले ही शहर की हवा लगातार खराब होती जा रही है जो कि स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदायक है. आगरा का संजय प्लेस ऐरिया इस समय सबसे ज्यादा प्रदूषित है. यहां की आवोहवा सुबह से शाम तक सबसे ज्यादा खराब रहती है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आज रात 8 बजे का जो एयर क्वालिटी इंडेक्स जारी किया गया उसमें संजय प्लेस का एक्यूआई 156 दर्ज किया गया जो कि अनहेल्दी है. इसके साथ ही रोहता, शाहजहां गार्डन, शास्त्रीपुरम और आवास विकास में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स रात आठ बजे 100 से ज्यादा रहा.आगरा के मनोहरपुर एरिया में ही एक्यूआई 100 से कम यानी 73 दर्ज किया गया.
आगरा में इस समय मौसम सामान्य स्तर पर ही चल रहा है. दिन का तापमापन आज जहां 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने आने वाले एक सप्ताह में न्यूनतम तापमान में और कमी आने की संभावना जताई है इसके अलावा कुहासा भी छा सकता है.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 25/10/23) 33.0
Departure from Normal(oC) -1
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 25/10/23) 17.5
Departure from Normal(oC) 0