आगरालीक्स…संत प्रेमानंद जी महाराज ने फिर शुरू की अपनी रात्रिकालीन पदयात्रा. दो किमी. लंबी पदयात्रा में संत प्रेमानंद के दर्शन को सर्दी में भी उमड़ रही लोगों की भीड़
प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज ने अब फिर से रात में अपनी पदयात्रा शुरू कर दी है. नये साल के पहले दिन से ही संत प्रेमानंद जी महाराज रात को दो बजे पदयात्रा में निकल रहे हैं. कड़ाके की सर्दी में भी लोग उनके दर्शन के लिए पदयात्रा में पहुंच रहे हैं. बता दें कि स्वास्थ्य और मार्ग पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए संत ने अपनी पदयात्रा को 15 दिन के लिए रोक दिया था. इस दौरान उनके भक्तों को सिर्फ एकांकी दर्शन लाभ ही मिल पा रहा था.
1 जनवरी की रात से ही प्रेमानंद महाराज ने अपनी पदयात्रा की दोबारा शुरुआत की है. रात में ढाई बजे छटीकरा रोड पर मौजूद श्रीकृष्ण शरणम सोसाइटी से रमणरेती स्थित अपने आश्रम श्री हित राधा केलि कुंज जाते हैं. तकरीबन दो किलोमीटर की इस पद यात्रा के दौरान महाराज की एक झलक पाने के लिए हजारों लोग आ रहे हैं. लोग उनकी यात्रा मार्ग में फूल बिछाते हैं, रंगोलियां बनाते हैं और संत के चरणों की रज या फूल माथे से लगाते हैं. तमाम बच्चे, बूढ़े और जवान महाराज जी के साथ फोटो लेने के लिए भी बेताब दिखते हैं.