Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
Agra News: Satyamev Jayate performed the last rites of the prisoner…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में दो दिन तक ‘अपनों’ का इंतजार करता रहा मृत शरीर, लेकिन कोई नहीं आया. सत्यमेव जयते ने कराया दाह संस्कार
आगरा में एक मृत शरीर दो दिन तक ‘अपनों’ का इंतजार करता रहा, लेकिन इतने इंतजार के बाद भी कोई नहीं आया. मामला आगरा के सेंट्रल जेल से जुड़ा हुआ है. सेंट्रल जेल में निरुद्ध एक कैदी भूषण प्रकाश शर्मा की तबियत खराब होने पर एसएन में भर्ती कराया गया था. 7 अप्रैल रविवार को इनका देहात हो गया.
जेल प्रशासन की ओर से इनके दाह संस्कार के लिए मृतक भूषण प्रकाश शर्मा के परिजन और रिश्तेदारों को ट्रेस करने की कोशिश की गई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. दाह संस्कार के लिए किसी भी परिजन का पता न चलने पर सेंट्रल जेल की ओर से ऐसे में सत्यमेव जयते से उसके दाह संस्कार कराने की अपेक्षा की गई. आज सारी औपचारिकताएं पूरी कराकर ताजगंज विद्युत शवदाह गृह में संस्था के वालियेंटर रजनी व प्रदीप ने उसका दाह संस्कार करा दिया. इस दौरान संबंधित थाने की पुलिस भी साथ रही.