आगरालीक्स…आगरा की सत्येन्देश्वरी किरन ने नेशनल मास्टर्स वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड. दो बच्चों की हैं मां..सहायक अध्यापक भी हैं सत्येन्देश्वरी किरन
आगरा के एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम के प्रशिक्षक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरदीप सिंह हीरा की पत्नी और दो बच्चों की मां सत्येन्देश्वरी किनर ने नेशनल मास्टर्स वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. हैदाबासद में चल रही इस प्रतियोगिता में सत्येन्देश्वरी किरन ने अपने वजन वर्ग में देशभर से आए दो दर्जन से अधिक भारोत्तोलकों से अधिक वजन उठाकर अपना डंका बजा दिया. द्विदिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन उत्तर प्रदेश की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग में बरौली अहीर ब्लॉक में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत सत्येन्देश्वरी किरन ने प्रतिभाग किया. 40 वर्ष उम्र के 71 किलोग्राम भार वर्ग में सत्येन्देश्वरी ने स्नैच में 46 किलो और क्लीन एंड जर्क में 60 किलो सहित कुल 96 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
सत्येन्देश्वरी किरन ने अपना यह मेडल अपनी दोनों बेटियों के नाम किया. उन्होंने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर स्वर्णिम सफलता मिलना आगे बढ़ने का हौसला देता है. सत्येन्देश्वरी की सफलता पर जिला भारोत्तोलन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश महाजन, आगरा जिला मास्टर्स हाकी एसोसिएशन के राजीव सोई, आगरा जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र कुमार, आगरा जिला भारोत्तोलन संघ के उपाध्यक्ष राहुल सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चन्द्र जोशी ने हर्ष जताया है.