Agra News: School children getting infected with eye flu, parents in tension…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में स्कूल जाने वाले बच्चों को आईफ्लू. हर क्लास में 4 से 5 बच्चे. टेंशन में पेरेंट्स बच्चों को स्कूल भेजें या नहीं…जानें लक्षण व उपचार
आगरा में इस समय आई फ्लू का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. बड़े लोगों के साथ ही छोटे बच्चे तेजी से आईफ्लू की चपेट में आ रहे हैं. स्कूल जाने वाले बच्चों में भी यह संक्रमण फैला हुआ है. हालत ये है कि हर क्लास में 4 से 5 बच्चों में आई फ्लू है. या तो बच्चे चश्मा पहनकर आ रहे हैं या फिर पैरेंट्स को नोटिस देकर बच्चे को घर पर ही आराम करने को कहा जा रहा है. चिकित्सकों का कहना है कि आई फ्लू फैल चुका है. आंखों से जुड़ी दूसरी समस्याएं भी तेजी से बढ़ी हैं. अस्पतालों में इससे पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गई है. पिछले महीने तक जहां एक से दो मरीज ही ओपीडी में पहुंचते थे वहीं अब आई फ्लू या कंजक्टिवाइटिस से पीड़ित 10 से 15 मरीज पहुंच रहे हैं.
स्कूली बच्चों को यह तेजी से चपेट में ले रहा है. वहीं कई निजी संस्थानों में कर्मचारी काला चश्मा पहने काम करते नजर आ रहे हैं। बचाव रखने की सलाह दी जा रही है। आंखों का लाल होना, सफेद या पीला कीचड़ आना, पानी आना, सूजन, खुजली और दर्द होना फ्लू के लक्षण हैं. आई फ्लू से बचने के लिए हाथों की साफ-सफाई रखना सबसे जरूरी है. बच्चे हाथों की सफाई का ध्यान नहीं रखते हैं इस वजह से संक्रमित जल्दी हो जाते हैं.
क्या होता है आई फ्लू ?
डाॅ. संचित बताते हैं कि आई फ्लू यानि कंजक्टिवाइटिस। बारिश के मौसम में होने वाली एक आम समस्या है। आई फ्लू के दौरान आंखों के सफेद हिस्से में संक्रमण हो जाता है। आई फ्लू के ज्यादातर मामले सर्दी-खांसी वाले वायरस की वजह से बढ़ते हैं। बरसात में फंगल इनफेक्शन समेत हवा में प्रदूषक तत्व, वातावरण में नमी जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं, जिसकी वजह से लोगों को आंखों से जुड़ी परेशानियां होने लगती हैं।
आई फ्लू के लक्षण
आंखों का लाल होना
आंखों में सफेद रंग का कीचड़ दिखाई देना
आंखों से पानी बहना
आंखों में सूजन
आंखों में दर्द
आंखों में खुजली
आई फ्लू फैलने के कारण
बारिश के गंदे पानी में नहाने या फिर लंबे समय तक पसीने में काम करने से आंखों में इनफेक्शन की समस्या हो जाती है. इसके अलावा आई फ्लू से पीड़ित लोगों के साथ हाथ मिलाने और गंदे हाथों से आंखों को छूने से भी आंखों में संक्रमण हो जाता है.
आई फ्लू होने पर यह ध्यान रखें
आंखों को बार-बार छूने से बचें
आंखों को साफ करने के लिए टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें
किसी से भी आई टू आई कांटेक्ट न बनाएं
हाथ मिलाने से बचें
टीवी या मोबाइल से दूर रहें
आंखों को छूने के बाद साबुन से हाथ जरूर धो लें।
आई इनफेक्शन से बचने के लिए बारिश में भीगने से बचें
आई फ्लू होने पर क्या करें
ठंडे पानी से आंखों की सफाई करें
आंखों को साफ करने के लिए साफ और सूती कपड़ा इस्तेमाल करें
आई फ्लू के लक्षण दिखते ही तुरंत डाॅक्टर से संपर्क करें
क्षेत्र बजाजा कमेटी द्वारा आई फ्लू की निशुल्क दवा वितरण
बढ़ते आई फ्लू संक्रमण को देखते पूर्व की भांति इस बार भी श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी ने आई फ्लू की दवाई तैयार की है. यह दवाई बहुत कारगर है. यह दवाई निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है. कमेटी के कार्यालय एमजी रोड, खालसा गली रावत पाड़ा पर उपलब्ध है. इसके अलावा जनता की सुविधा के मद्देनजर कमेटी ने ओम प्रकाश अग्रवाल ( टोल बाबा) सुभाष बाजार, बंशीधर जैन साड़ी शोरूम बेलनगंज, यमुनेश वस्त्रालय सदर बाजार, विनोद कुमार एंड कंपनी राजा मंडी, रामनाथ अमरनाथ लोहा मंडी, वार्ष्णेय क्लॉथ स्टोर न्यू आगरा, मनोज क्लॉथ स्टोर ताजगंज ,साड़ी सागर राजपुर चुंगी, दीपशिखा वस्त्रालय ट्रांस यमुना और सुख सागर बोदला को भी दवा वितरण सेन्टर बनाये है. मरीज सुविधानुसार यहाँ से भी दवा निशुल्क ले सकते है.