Agra News: Shri Krishna Leela Centenary Year Festival started in
Agra news: Troubled by husband’s addiction to online games, wife tried to commit suicide…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में पति के मोबाइल पर आनलाइन गेम खेलने की लत से परेशान पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम. खबर में जानिए परेशान पत्नी की व्यथा…
आगरा में एक युवक को मोबाइन पर आनलाइन गेम खेलने की ऐसी लत लगी है कि वह न तो घर पर ध्यान देता है और नही पत्नी पर. आनलाइन गेम में पैसा भी गंवा दिया. कर्जा हो गया है. पत्नी के जेवर तक बेच दिए लेकिन उसकी यह आदत नहीं छूटी. इससे परेशान पत्नी ने आज चंबल नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की लेकिन किसी तरह लोगों ने उसे बचा लिया. पुलिस तक यह मामला पहुंच गया है.
यहां की है घटना
घटना थाना पिनाहट के बरपुरा गांव की है. गांव में प्रमोद नाम का युवक रहता है. इसकी पत्नी जयश्री ने बताया कि पति प्रमोद मोबाइल पर आनलाइन गेम खेलता है. इसमें वह पैसे भी लगाता है जिसके कारण उसकी ज्वैलरी और कैश आदि तक गिरवी रख दिया गया है. कर्जा बहुत अधिक हो गया है लेकिन इसके बाद भी पति की मोबाइल पर आनलाइन गेम खेलने की आदत नहीं जा रही है. लाख समझाने के बाद भी वह दिनभर मोबाइल पर आनलाइन गेम खेलता रहता है.
पति की इस आदत से परेशान महिला ने आज आत्महत्या करने की नीयत से चंबल नदी में छलांग लगा दी लेकिन वहां मौजूद गोताखोरों ने उसे देख लिया और उन्होंने तुरंत नदी में कूदकर महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों को थाने बुलाया और महिला को घर भेज दिया. पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है.