Agra News: See the speed of metro project in Agra in pictures….#agranews
आगरालीक्स…आगरा में मेट्रो प्रोजेक्ट की रफ्तार फोटोज में देखिए. इस तरह दिखाई देंगे एलिवेटेड स्टेशन. सिविल निर्माण कार्य पूरा, फिनिशिंग का भी काम तेज गति से जारी
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा आगरा मेट्रो प्रायॉरिटी कॉरिडोर में ऐलिवेटिड स्टेशन के प्लेटफॉर्म की छत का निर्माण शुरू कर दिया है। पीईबी स्ट्रक्चर के जरिए आगरा मेट्रो के ऐलिवेटिड स्टेशनों की छत का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही डिपो परिसर में स्टेब्लिंग शेड, पिट व्हील लेथ एवं इंटीग्रेटिड वर्कशॉप में पीईबी स्ट्रक्चर को कवर करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
आगरा मेट्रो प्रायॉरिटी कॉरिडोर के तीन ऐलिवेटिड मेट्रो स्टेशन (ताज ईस्ट गेट, बसई एवं फतेहाबाद रोड) का सिविल निर्माण कार्य पूरा हो गया। फिलहाल, तीनों स्टेशनों पर फिनिशिंग कार्य किए जा रहे हैं। फिलहाल, ताज ईस्ट गेट एवं बसई मेट्रो स्टेशन पर पीईबी स्ट्रक्चर के जरिए छत का निर्माण शुरू हो गया है। बता दें कि ऐलिवेटिड स्टेशन की छत निर्माण हेतु क्रेन की मदद से पीईबी स्ट्रक्चर के विभिन्न भागो को प्लेटफॉर्म तक पहुंचाया जाता है। इसके बाद पीईबी स्ट्रक्चर के विभिन्न भागों को जोड़ कर प्लेटफॉर्म की छत का निर्माण किया जा रहा है।
ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा। जिसमें 6 एलीवेटिड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर के लिए कालिंदी विहार क्षेत्र में डिपो का निर्माण किया जाएगा।