3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: Semester examinations of undergraduate and postgraduate level conducted under NEP from tomorrow…#agranews
आगरालीक्स…एनईपी के अंतर्गत संचालित स्नातक स्तर व परास्नातक की सेमेस्टर परीक्षाएं कल से. 283 केंद्रों पर 2.79 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षाएं.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अर्न्तगत संचालित स्नातक स्तर के प्रथम / तृतीय / पंचम एवं परास्नातक स्तर प्रथम/तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाऐं 21 नवंबर से आयोजित हो रही है. परीक्षा को पारदर्शी व सुचितापूर्ण सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के 04 जिलों में 29 नोडल केन्द्र स्थापित किये गये है जिनके माध्यम से विभिन्न परीक्षा केन्द्रों को सुगमतापूर्ण गोपनीय सामग्री का वितरण किया जा चुका है तथा 283 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है तथा लगभग – 2,79, 114 (पुरूष 130928 पुरुष एवं 148186 महिला ) परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेगें।
परीक्षाओं को नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने के क्रम में जिलेवार उड़ाका दल प्रभारी नामित किये गये है। विश्वविद्यालय के आईईटी संस्थान, स्वामी विवेकानन्द परिसर परिसर, खंदारी में सीसीटीवी निगरानी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसके माध्यम से परीक्षा की निगरानी की जायेगी। सभी महाविद्यालयों ( राजकीय / अनुदानित एवं स्ववित्तपोषित) को प्रवेश पत्र / उपस्थिति पत्र उनके लॉगिन में अपलोड कर दिये गये है। परीक्षाओं की पूरी तैयारी हो चुकी है। शांतिपूर्वक / नकलविहनी परीक्षाओं के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय कटिबद्ध है।