3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: Career counseling organized for students in Gayatri Public School, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के गायत्री पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट्स के लिए हुई कॅरियर काउंसलिंग. मोटिवेशनल स्पीकर रजित गुंप्ता ने छात्रों को दिए कॅरियर टिप्स…
गायत्री पब्लिक स्कूल में आज कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न विकल्पों के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक और व्यावहारिक निर्णय लेने में मदद करना था। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध करियर काउंसलर और मोटिवेशनल स्पीकर रजित गुप्ता उपस्थित रहे।
रजित गुप्ता ने छात्रों को उनके रुचि और क्षमता के अनुसार कोर्स, कॉलेज और करियर का सही चयन करने की महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को समूह दबाव और लोकप्रिय करियर विकल्पों से प्रभावित न होने की सलाह दी। साथ ही भारत और विदेशों में उपलब्ध करियर के संस्थानों व अवसरों पर भी चर्चा की। सेमिनार ने छात्रों को गहराई से सोचने के लिए प्रेरित किया, और छात्रों ने अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया। गायत्री पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रदुम्न चतुर्वेदी ने अपने अनुभव साझा किए और छात्रों को आश्वस्त किया कि उन्हें सही करियर विकल्प चुनने के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
सेमिनार में विद्यालय की प्रधानाचार्य मोनिका सिंह, उप-प्रधानाचार्य रिंकु जैन और अन्य वरिष्ठ शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। का संचालन यश्वी उपाध्याय ने किया। इस सत्र में 350 छात्रों ने भाग लिया। यह सेमिनार छात्रों के लिए अत्यंत लाभदायक और प्रेरणादायक रहा।