आगरालीक्स…आगरा में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी. लोगों का हाल बेहाल. तापमान आज भी 45 डिग्री सेल्सियस के करीब. जानिए यूपी में कब आ रहा है मानसून
आगरा में इस समय गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है. दिन में चिलचिलाती धूप और शाम के बाद उमस के कारण लोगों का हाल बेहाल है. आगरा का तापमान लगातार 45 डिग्री सेल्सियस के पार या इसके करीब ही दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि समान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस रहा और यह भी समाान्य से एक डिगीे सेल्सियस अधिक रहा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में फिलहाल गर्मी से राहत की कोई संभावना नहीं बन रही है. आज से आने वाले सप्ताह तक आगरा का तापमान लगातार 44 से 45 डिग्री सेल्सियस ही बने रहने की उम्मीद है.
मानसून की होगी एंट्री
इधर देश के मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस बार मानसून अपनी सही दिशा में चल रहा है. यूपी के गोरखपुर में इसकी 17 जून के आसपास प्रवेश करने की उम्मीद जताई जा रही है. इस दौरान पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में प्री मानसून की बारिश भी होसकती है. 25 जून के बाद ही आगरा में बारिश की संभावना हो सकती है.