Agra News : SGST raid in Agra, Rs 15 Lakh tax
आगरालीक्स ….आगरा में जीएसटी की टीम का पांच प्रतिष्ठानों पर छापा, अधिक टर्नओवर होने के बाद भी दर्शाया जा रहा था कम।
राज्य कर विभाग यानी एसजीएसटी ने पूरे प्रदेश में ऐसे प्रतिष्ठानों पर छापा मारा जिनका टर्नओवर अधिक था लेकिन कम दर्शाया जा रहा था। इसके तहत आगरा में भी छापे मारे गए। अपर आयुक्त ग्रेड वन अजय कुमार सिंह के निर्देशन में एसजीएसटी की टीम ने पांच प्रतिष्ठानों पर छापे मारे।

शू कंपनी के साथ ही कबाड़ कारोबारी के यहां छापे
एसजीएसटी की टीम ने शू कंपनी के साथ ही फतेहाबाद रोड स्थित कबाड़ कारोबारी के प्रतिष्ठान पर छापा मारा। इसके साथ ही एक टीम ने टेढ़ी बगिया में दवा कारोबारी के यहां कार्रवाई की, इस तरह सुबह से शाम तक जीएसटी की टीम ने पांच कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की।
15 लाख टैक्स जमा कराया
सीजीएसटी की टीम ने छापे के दौरान 15 लाख रुपये का टैक्स जमा कराया है। टीम ऐसे कारोबारियों को चिन्हित कर रही है जिनका टर्नओवर अधिक है लेकिन दर्शाया कम जा रहा है।