आगरालीक्स…आगरा के शीरोज हैंगआउट कैफे ने मनाया अपने 10 वर्ष के सफर का शानदार जश्न. आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट पर हुआ शीरोज फेयर
एसिड अटैक सर्वाइवर्स को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का काम करने वाले शीरोज हैंगआउट कैफे अपने दस साल के सफर का जश्न मना रहा है. इसी को लेकर आज फतेहाबाद रोड स्थित आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट पर छांव फाउंडेशन की ओर से शीरोज फेयर आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन एडीए वीसी एम अरुन्मोली ने किया.
फेयर में कला, शिल्प, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ जागरूकता संवाद जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए. एडीए वीसी ने बच्चों को एसिड अटैक सर्वाइवर्ससे प्रेरणा लेने को कहा. उन्होंने सेल्फी प्वाइंट को एक बेहतरीन स्थान बताया.