Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Agra News: Shri Gopashtami festival celebrated by offering Bhandara and worship to cow mothers in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में गौ माताओं को भंडारा और पूजा कर मनाई श्री गोपाष्टमी पर्व. श्रीकृष्ण गौशाला कमेटी शाहगंज में हुआ कार्यक्रम….
श्री गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर श्री कृष्ण गौशाला कमेटी शाहगंज द्वारा आज गौ माताओं को भंडारा कराया गौ माताओं की पूजा अर्चना की। हरा चारा गुड फल दलियाभूसाआदि गौमाता को खिलाया गया। गौशाला कमेटी के सचिव महेश मंघरानी ने बताया कि श्री कृष्ण गौशाला के आसपास लगे क्षेत्रों से भारी संख्या में गौभक्तों ने आकर पूजा अर्चना की फल आदि खिलाया। गौशाला कमेटी से जुड़े समाजसेवी हेमंत भोजवानी ने बताया कि वर्ष 1955 में स्वामी लीलाशाह महाराज जी ने 5 गायों से श्रीकृष्ण गौशाला की स्थापना की इस वक्त गौशाला मैं लगभग 450 गोवंश है। कमेटी के कोषाध्यक्ष मनीष हरजानी के अनुसार कल स्वामी लीलाशाह जी के निर्वाण दिवस पर दुग्धअभिषेक हवन प्रवचन, भजन कीर्तन,भंडारा होगा।

कथावाचक सुश्री पंडित गरिमा किशोरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उनका स्वागत गौशाला कमेटी की ओर से शाल पहनाकर किया गया। इस अवसर पर हेमंत भोजवानी, पूरन चंदख् मनीष हरजानी, जयप्रकाश धरमानी, भोजराज लालवानी, श्याम भोजवानी, नरेश लखवानी, लालचंद मोटवानी, कन्हैया सोनी, लक्ष्मण भावनानी, जेके भाई, गुरदासमल, लक्ष्मण दास, ईश्वरदास, माया देवी, मधु भावनानी, शांति देवी, भारती शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, चांदनी भोजवानी, जीवतराम मोहनलाल बोधवानी, मुखी भाई, मुरलीधर, सौरभ कुमार, मनोज कुमार, श्यामसुंदर रोड़ा आदि मौजूद रहे।