Agra News: Action on medical store for selling used injections
Agra News: Shri Janakpuri Mahotsav committee constituted in Agra, know who got what responsibility…#agranews
आगरालीक्स…संजय प्लेस की जनकपुरी अब तक की सबसे शानदार होगी. राजा जनक बने पीएल शर्मा. जानिए किसे क्या मिली जिम्मेदारी
श्री जनक पुरी महोत्सव को लेकर संजय प्लेस में अलग उत्साह और उल्लास का वातावरण है. आज अवध बैंकेट हाल पर संपन्न बैठक में सभी निवासी एवं व्यवसाइयों ने सर्वसम्मति से जनकपुरी महोत्सव कमेटी का गठन किया. श्री रामसिया के जयकारों के बीच प्रमुख व्यवसायी एवं समाज सेवी मुरारी प्रसाद अग्रवाल को अध्यक्ष, गजेंद्र शर्मा, अशोक अरोड़ा और बृजेन्द्र बघेल को उपाध्यक्ष, हीरेन अग्रवाल एवम अनिल वर्मा महामंत्री, राजू अग्रवाल और अनिल अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया. संजय प्लेस की बड़ी भौगोलिक स्थित और जनकपुरी के वृहद् रूप को दृष्टिगत रखते हुए दो महामंत्री और दो कोषाध्यक्ष का चयन किया गया है. आगे आने वाले समय में सभी ब्लॉकों से निवासी और व्यवसाई को लेकर सम्मलित करते हुए कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा.

संजय प्लेस के व्यापरियों एवं निवासियों में इतना उत्साह था कि कार्यकारिणी की घोषणा के साथ ही सभी ने एकमत होकर मिथिला नरेश राजा जनक के लिए बिल्डर एवं होटल व्यवसाई पीएल शर्मा के नाम की एक मत से घोषणा कर दी. ज्ञातव्य हो की इतने अल्प समय में सर्व सम्मति से कार्यकारिणी और राजा जनक का चयन हुआ है. ये जनकपुरी को लेकर संजय प्लेसवासियो के उत्साह को भी प्रदर्शित करता है. बैठक का संचालन जीपी अग्रवाल ने किया.
आज की बैठक में प्रमुख रूप के एन अग्निहोत्री, सुनील विकल, विनय मित्तल, ब्रजमोहन तापड़िया, सतीश बंसल, प्रमोद गुप्ता, आर एस सेंगर, अनिल रावत, राकेश मेहरा, चंद्रवीर, अम्बा प्रसाद गर्ग, विभु सिंघल, अशोक जैन, अनूप अग्रवाल, कपिल सिंघल, मुकेश अग्रवाल, जितेश अग्रवाल, सत्यपाल अरोड़ा, अंकुर मित्तल, मनोज जैन आदि व्यापारी उपस्थित रहे.