Agra News: Traders of Agra welcomed the new Additional Commissioner Grade One…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के नए एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन मारुति सरन चौबे ने संभाला चार्ज. स्वागत को जीएसटी आफिस पहुंचे 60-70 व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधि
आज आगरा व्यापार मंडल ने नवागत एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन मारुति सरन चौबे का भव्य स्वागत किया। साथ में विभाग के अन्य अधिकारियों का परिचय हुआ। आगरा की तकरीबन 60-70 संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी का परिचय एडिशनल कमिश्नर से हुआ। सभी ने बुके देकर माला पहनाकर शाल ओढ़ा कर स्वागत किया। बैठक में सभी ट्रैडों के पदाधिकारियों नें एडिशनल कमिश्नर को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। एडिशनल कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही विभाग एक कार्यशाला का आयोजन करेगा जिसमें सभी संस्थाओं को आमंत्रित किया जायेगा। संबंधित विभागों के अधिकारी व एडिशनल कमिश्नर उपस्थित रहेंगे सभी की समस्याओं का समाधान होगा।
बैठक में रमनलाल गोयल, जयप्रकाश अग्रवाल, अशोक मंगवानी, नितेश अग्रवाल, राकेश बंसल, संदीप गुप्ता, राजेश अग्रवाल व आगरा सराफा एसोसिएशन, सराफा मैनयूफेकचर ऐसोसिएशन, महानगर कैमिस्ट एसोसिएशन, कागज व्यापार मंडल, शू फैडरेशन, जौहरी बाजार, कपड़ा ऐसोसिएशन, लुहार गल्ली एसोसिएशन, किराना कमेटी, खाध्य सामग्री व्यापार सीमित, प्लास्टिक ऐसोसिएशन, सदर बाजार ऐसोसिएशन, शूज सोल ऐसोसिएशन, खेड़ीया मोड ऐसोसिएशन, सुशील नोतनानी, सीताराम मार्किट, राजामंडी बाजार व काफी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।