Agra News: Shyam devotees who arrived from Agra showered flowers on Khatu Shyam temple from helicopter…#agranews
आगरालीक्स…आगरा से पहुंचे श्याम भक्तों ने खाटू श्याम मंदिर पर हेलीकॉप्टर से की फूलों की वर्षा, बैंड बाजों के साथ अर्पित हुआ चांदी का निशान और छत्र
मेरा सांवरिया सरकार, मेरी सांवरिया से दरकार, अब न छोड़ना मेरा हाथ..जैसे भजनों के साथ श्याम बाबा के जयघाेष लगाते हुए आगरा के श्रद्धालु खाटू श्याम मंदिर, रींगस (राजस्थान) में चांदी का छत्र और निशान सहित छप्पन भाेग अर्पित करने पहुंचे। दो दिवसीय आयोजन के अन्तर्गत गुरुवार को श्री श्याम सेवक परिवार समिति (रजि.) के सदस्य छत्तीसगढ़ भवन से खाटू श्याम मंदिर तक बैंड बाजों के साथ पहुंचे। सिर पर गुलाबी साफे बांधे महिलाएं और कलकत्ते के दुपट्टे गले में डाले पुरुष बैंड की धुन पर नृत्य आनंद से तरंगित हो रहे थे। महाराज श्याम सिंह चौहान के सानिध्य में बारी− बारी से सभी सदस्य सिर पर श्याम बाबा को अर्पित किये जाने वाला चांदी का छत्र और निशान लेकर चल रहे थे। सभी के हाथाें में छप्पन भाेग के थाल भी थे।
मंदिर पहुंचकर छत्र और निशान अर्पित करने के बाद समिति के सदस्य गौरव अग्रवाल (गोटेवाले) ने हेलीकाप्टर में बैठ आसमान से करीब सवा सौ किलो फूलों की मंदिर के शिखर पर वर्षा की। आसमान से गिरते गेंदे के पीले फूल यूं लग रहे थे जैसे असंख्य सूर्य रश्मियां मंदिर को सुशाेभित कर रही हों। दिव्य छप्पन भाेग की छटा के मध्य श्याम बाबा का रूप अलौकिकता बिखेर रहा था। सुस्वाद भंडारे का आनंद मंदिर पधारे हजारों श्रद्धालुओं ने लिया। इधर जीवनी मंडी, आगरा स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में भी समिति द्वारा पोशाक अर्पित की गयी। साथ ही मेवा का श्रंगार एवं छप्पन भाेग का आयोजन हुआ। यात्रा में रमेश, दिनेश, विपिन बंसल, विकास गोयल, गौरव बंसल, राकेश गर्ग, अमित गोयल, आकाश गुप्ता आदि शामिल रहे।
अगले वर्ष इन्हीं तिथियों पर होगा भव्य आयोजन
समिति द्वारा खाटू धाम में आयोजित दो दिवसीय सफल आयोजन के पश्चात श्री खाटू श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री श्याम सिंह जी चौहान से बधाई देते हुए समिति सदस्य विशाल गोयल, विपिन बंसल और विकास गोयल को पुनः 20 और 21 दिसंबर 2024 को दो दिवसीय आयोजन की स्वीकृति प्रदान की। साथ ही आगरा खाटू श्याम जी मंदिर में शीघ्र पधारने का आग्रह स्वीकार किया।
इन्होंने संभाली व्यवस्था
यात्रा में स्वागत व्यवस्था सुमन्यू अग्रवाल, गौरव बंसल, अमित अग्रवाल, निशान यात्रा सेवा पंकज लोहिया, बड़े बाबू, रवि बंसल,
तोरणद्वार आतिशबाजी सेवा
संजय अग्रवाल, शुभम गुप्ता, सागर गोयल, कीर्तन सेवा प्रबल गोयल, अमित अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, छत्र यात्रा सेवा विजय अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, संतोष गुप्ता, भंडारा सेवा
अजय अग्रवाल, विकास शाह, निखिल गुप्ता ने संभाली।