Agra News: Travel in Agra Metro will be the safest and easiest. Security of Agra Metro will be in the hands of UP SSF…#agranews
आगरालीक्स…आगरा मेट्रो में होगा सबसे सुरक्षित और सुगम सफर. मेट्रो ट्रेन और स्टेशन का हर एंगल होगा सीसीटीवी में. यूपी एसएसएफ के हाथों में होगी आगरा मेट्रो की सिक्योरिटी. कमांडेंट राम सुरेश ने किया दौरा
यूपी पुलिस का विशेष सुरक्षा बल आगरा मेट्रो की सुरक्षा करेगा। इसी को लेकर 4th बटालियन एसएसएफ के कमांडेन्ट राम सुरेश ने आगरा मेट्रो रेल परियोजना के भूमिगत भाग का दौरा किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि लखनऊ एवं कानपुर मेट्रो की तरह आगरा मेट्रो के सभी स्टेशन एवं ट्रेनों में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। आगरा मेट्रो के सभी परिसर व स्टेशनों पर भी कोई ऐसी जगह नहीं होगी जो सीसीटीवी कैमरे की ज़द में न हो।
इसके साथ ही आगरा मेट्रो के सभी स्टेशन पर महिलाओं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए महिला सुरक्षाकर्मी एवं हाउसकीपिंग स्टाफ की तैनाती की जाएगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सितंबर 2020 में कोर्ट, प्रमुख धार्मिक स्थलों, मेट्रो परियोजना सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए यूपी एसएसएफ का गठन किया था। उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष सुरक्षा बल का मुख्यालय राजधानी लखनऊ में स्थित है। उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, मथुरा व सहारनपुर में एसएसएफ की बटालियन गठित कर कमांडेंट की तैनाती की है।