Agra News: Skeleton found with silt during drain cleaning in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में नाले की सफाई के दौरान सिल्ट के साथ निकला कंकाल. देखते ही उड़ गए होश. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा कंकाल…
आगरा में नाले की सफाई के दौरान एक कंकाल नाले में से मिला है. इसे देखते ही वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस का मानना है कि अभी स्पष्ट नहीं है कि कंकाल मानव का है या किस पशु का.

थाना शाहगंज के सराय ख्वाजा चौकी अंतर्गत वायु सेना स्टेशन गेट के पास नाला सफाई का काम चल रहा था. सफाई के दौरान नाले में सिल्ट के साथ एक कंकाल भी निकला. कंकाल में खोपड़ी और कुछ हड्डियां थीं. कंकाल मिलने से वहां मौजूद लोगों को होश उड़ गए और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.