Agra News: Lively description of Lord’s childhood pastimes in Shri
CM Yogi’s order- Loudspeakers echoing at religious places should be removed immediately
आगरालीक्स…सीएम योगी का आदेश—धर्मस्थलों पर गूंजते लाउडस्पीकर तुरंत हटाए जाएं. आगरा मंडल के लिए जिले में सख्ती
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से लाउडस्पीकर की बढ़ती आवाज को नियंत्रित करने के आदेश अधिकारियों को दिए हैं. उन्होंने तेज आवाज में गूंजते लाउडस्पीकर को तुरंत हटाने के आदेश जारी किए हैं. उनके इस आदेश पर मथुरा में पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया है. अधिकारी अब ऐसे धार्मिक स्थ्लों की जानकारी में जुट गए हैं. जहां सुबह होते ही लाउडस्पीकर गूंजने लगते हैं.

इस मामले को लेकर कई लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत भी की. कुछ लोगों ने गूंजती आवाज को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसे पहुंचाया. अब मुख्यमंत्री का इस मामले में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सख्त रुंख देख अधिकारियों ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. डीएम मथुरा पुलकित खरे ने सिटी मजिस्ट्रेट सहित सभी एसडीएम और संबंधित पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.