Agra News: Students protest against flaws in BAMS exam results…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में विवि द्वारा जारी किए बीएएमएस परीक्षा परिणाम में खामियां. स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन, कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक का किया घेराव.
आगरा के डॉ. भीमराव अंबेडकर विवि द्वारा बीएएमएस के परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं लेकिन इन परिणामों में कई खामियां स्टूडेंट्स ने बताई हैं और इसको लेकर आज उन्होंने विवि में कुलसचिव कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया. काफी देर तक उन्होंने कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया. छात्रों ने आरोप लगाया कि देरी से जारी किए परिणामों में इतनी खामियां होना विवि की बड़ी लापरवाही है.

छात्रों का आरोप है कि कई बच्चों के नंबर ही नहीं प्रदर्शित हो रहे हैं तो कई विद्यार्थियों के परिणाम में अंडर इन्वेस्टिगेशन लिखा हुआ आ रहा है. काफी लंबे विरोध के बाद विवि ने बीएएमएस की परीक्षाएं देरी से कराईं और अब रिजल्ट घोषित किया गया है तो उसमें कई खामियां हैं. वहीं विवि प्रशास ने इन परीक्षाओं को दोबारा से कराने की बात कही है. छात्रों का कहना है कि इससे हमारा काफी समय खराब हो रहा है.
वहीं इस मामले में विवि के परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि जिन स्टूडेंट्स के परिणामों में खामियां हैं उनके लिए एक विशेष परीक्षा कराई जाएगी. उसका मूल्यांकन कर उनका परीक्षा फल पूर्ण रूप से घोषित कर दिया जाएगा. बता दें कि बीएएमएस वर्ष 16, 17, 18 और 19 बैच के स्टूडेंट्स का परीक्षा परिणाम कुछ दिन पहले ही विवि ने घोषित किया है.