आगरालीक्स…आगरा में मर्डर का सनसनीखेज खुलासा. बेटे ने ही अपने दोस्तों के साथ घोंट दिया पिता का गला. कारण जानकर आप भी चौंक जाएंगे…
आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में हुई पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. कर्मचारी की हत्या उसके ही बेटों ने अपने दोस्त के साथ मिलकर गला घोंटकर की थी. पुलिस ने सोमवार को बेटा और उसके तीन दोस्तों को अरेस्ट कर लिया है. मृतक के छोटे बेटे ने एक—एक लाख रुपये का लालच देकर इस वारदात को अंजाम दिलवाया. बेटे ने बताया कि उसके पिता उसे खर्च के लिए पैसे नहीं देते थे.
ये है मामला
घटना बीती 22 नवंबर की है. फतेहाबाद थाना क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की हत्या कर दी गई थी. एसीपी फतेहाबाद आनंद कुमार पांडे ने बताया कि पीडब्ल्यूडी कर्मचारी रामप्रकाश फिरोजाबाद के रहन की मढैया थाना बसई मोहम्मदपुर का रहने वाला था और 22 नवबर को फतेहाबाद में अपने रिश्तेदार की शादी में आया था. रात को वह खेत पर ट्यूबवेल पर सोने के लिए गया था. अगले दिन सुबह रामप्रकाश की लाश मिली थी और उसके गला कसा हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और हत्याकांड का खुलासा कर रही थी.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी और उसका शक मृतक के छोटे बेटे पर गया. सोमवार सुबह पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि उसका बेटा व तीन अन्य साथी बाइक से कहीं भागने की फिराक में शंकरपुर घाट पर हैं. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों युवकों को अरेस्ट कर लिया. मृतक का बेटा श्रीओम ने बताया कि खर्च के लिए जब भी वह पिता से पैसे मांगता था तो वह नहीं देते थे. तभी उसने अपने दोस्तों के साथ पिता की हत्या की योजना बनाई और पिता की मौत के बाद नौकरी का पैसा व फंड मिलने की आस में उसने अपने तीनों दोस्तों को एक—एक लाख रुपये देने की बात की. तय होने पर दोस्त बबलू व जय किशन बाइक से मीठपुरा पहुंचे. दोनों पिता को अपनी बाइक पर बीच में बिठाकर लेकर आए. रास्ते में शंकर भी मिल गया. श्रीओम और बबलू ने गमछे से रामप्रकाश का गला घोंट दिया जिससे उसकी मौत हो गई.