Agra News: SP and AAP protest over house collapse in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के टीला माईथान हादसे पर समाजवादी पार्टी और आप ने किया प्रदर्शन. हादसे के दोषियों को बेनकाब करने के साथ सीबीआई जांच की मांग उठाई…
आगरा के सिटी स्टेशन रोड स्थित टीला माईथान में मकान गिरने के बाद हुए हादसे के बाद से सभी जर्जर मकानों को चिन्हित किया जा रहा है. इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. अब समाजवादी पार्टी ने इसको लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. समाजवादी पार्टी का कहना है कि दोषियों को बेनकाब किया जाए और हादसे की सीबीआई जांच की जाए. इसको लेकर समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी ने सोमवार को कलक्ट्रेट में प्रदेर्शन कर सीबीआई जांच की मांग की है.
सपा जिलाध्यक्ष लाल सिंह लोधी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे. यहां उन्होंने प्रदर्शन किया और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि पुराने शहर में करीब 8 वर्षों से कई अवैध निर्माण निरंतर सत्तादल से जुड़ माफियाओं के संरक्षण में चल रहा है और कार्यवाही के नाम पर सरकार दोषियों को बचा रही है. प्रदर्शन करते हुए सपा ने कहा कि सीबीआई जांच के बाद ही वास्तविक दोषी बेनकाब हो सकेंगे और कार्रवाई संभव है. भ्रष्ट अधिकारी भी इस घटना के दोषी हैं. प्रदर्शन करने वालों में लाल सिंह लोधी, कपिल वाजपेयी, धर्मेन्द्र यादव, सलीम शाह, सुनील यादव, गौरव यादव, ईमरान कुरेशी, आकाश वर्मा, केशव लोधी आदि व अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे.