आगरालीक्स…आगरा के एसपी फरसैया डॉक्टरों की पढ़ाई के लिए कर गए अपनी देह दान. आज निधन के बाद परिजनों ने एसएन मेडिकल कॉलेज को सौंपा शव..
देहली गेट निवासी 84 वर्षीय स्व. श्री सत्य प्रकाश फरसैया एडवोकेट सुपुत्र स्व राधामोहन फरसैया ने अपने जीवन काल में ही अपनी देह डाक्टरों की पढ़ाई के लिये दान करने का निर्णय लिया था. इसके लिए एक अगस्त 2019 को एसएन के एनाटॉमी विभाग में रजिस्ट्रेशन करा संकल्प पत्र संख्या 234 सौंप दिया था। आज दोपहर को श्री सत्यप्रकाश फरसैया का निधन हो जाने पर उनकी इच्छानुसार उनके पुत्र आलोक व अनिल ने देहदान प्रकिया पूरी कराने के लिए सत्यमेव जयते ट्रस्ट से सम्पर्क किया।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
सूचना पर सत्यमेव जयते ट्रस्ट ने इसके लिए आवश्यक कार्यवाही पूरी कराई। शाम को उनका पार्थिव शरीर उनके निवास से शवयात्रा के रूप में एसएन लाया गया और प्रधानाचार्य प्रशान्त गुप्ता की मौजूदगी में एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप व प्रोफेसर कमल को सौंप दिया। प्रधानाचार्य प्रशान्त गुप्ता ने देहदान को कठिन कार्य बताते हुये फरसैया परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की तथा इसके लिए समाज में जागरूकता की आवश्यकता बताई। इस मौके पर सत्यमेव जयते ट्रस्ट के महामंत्री गौतम सेठ ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। रवि बंसल, राम भाई, हरीश भाई, किशन शर्मा, प्रदीप, रजनी व मीडिया प्रभारी नंदकिशोर गोयल उपस्थित रहे।