Agra News: Special Olympics on 7th and 8th September at Agra University Khandari Campus…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के यूनिवर्सिटी खंदारी कैंपस में स्पेशल ओलंपिक 7 और 8 सितंबर को. राज्य स्तरीय खिलाड़ी हैंडबॉल और रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में दिखाएंगे अपना दमखम
डॉ भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा राज्य स्तरीय हैंडबॉल एवं रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन यूनिवर्सिटी खंदारी कैंपस आगरा में 7 और 8 सितम्बर 2024 को किया जा रहा है. कुलपति प्रो. आशु रानी ने इसे स्पेशल ओलंपिक बताया. यह चैंपियनशिप की ओपनिंग सेरेमनी में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नवीन जैन, कुलपति प्रोफ. आशु रानी, चेयरमैन स्पेशल ओलंपिक मुकेश शुक्ला एवं स्पेशल ओलंपिक के एरिया डायरेक्टर संजीव दोहरे होंगे.
चैम्पियनशिप का उद्घाटन 7 सितम्बर 2024 को जे पी सभागार मेँ सुबह 11 बजे निर्धारित है. वहीं कार्यक्रम की क्लोजिंग सेरेमनी सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल की उपस्थिति में 8 सितम्बर को जे पी सभागार में सुबह 11 बजे होगा. इस चैंपियनशिप मे पूरे प्रदेश के 150 से अधिक मानसिक दिव्यांग एथलीट हिस्सा लेने जा रहे है. साथ ही राज्य के 50 से अधिक प्रतिष्ठित कोच भी इसमें शामिल होंगे.