आगरालीक्स…आगरा में हुआ स्पेशल स्पोर्ट कॉम्पटीशन “ब्रेव हार्ट्स इंटर-स्कूल स्पोर्ट्स मीट”. 130 विशेष बच्चों ने 27 खेलों में दिखाया अपना टैलेंट…
रोटरी क्लब ऑफ आगरा ने प्रयास न्यूरो एवं फिजियो सेंटर, आगरा के सहयोग से बौद्धिक रूप से असक्षम बच्चों के लिए एक विशेष खेल प्रतिस्पर्धा “ब्रेव हार्ट्स इंटर-स्कूल स्पोर्ट्स मीट” का आयोजन किया। इस अनूठी पहल में शहर के सात संस्थानों के 130 विशेष बच्चों ने 27 विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, आगरा जोन, श्री संजीव त्यागी ने किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ आगरा की अध्यक्ष रोटेरियन नम्रता पणिकर एवं क्लब निदेशक रोटेरियन उमेश गुप्ता उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्री संजीव त्यागी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह उनकी पहली बार इस तरह के आयोजन में भागीदारी है और वे इससे अत्यंत प्रफुल्लित हैं। उन्होंने रोटरी क्लब ऑफ आगरा एवं प्रयास संस्था को इस प्रशंसनीय पहल के लिए सम्पूर्ण आगरा मंडल की पुलिस की ओर से बधाई दी।

रोटरी क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन नम्रता पणिकर ने कहा कि सामान्य विद्यार्थियों के लिए खेल प्रतियोगिताएं अक्सर आयोजित होती हैं, लेकिन इन विशेष बच्चों के लिए एक बड़े मंच की आवश्यकता थी। प्रयास संस्था के सहयोग से यह आयोजन संभव हुआ है और भविष्य में इसे और भव्य रूप देने का प्रयास किया जाएगा। सर्वाधिक 74 पदक सेंट अल्फांसो संस्था ने अपने नाम किये वहीँ प्रयास संस्था के पुष्कल ने सर्वाधिक 4 स्वर्ण पदक अपने नाम दर्ज किये।
खेलों में बच्चों का जोश देखने लायक था
प्रतिस्पर्धाओं में बॉल इन प्लेट बैलेंसिंग रेस, ऑन द स्पॉट जंपिंग, जंप रेस, थ्रो बॉल जैसे खेल शामिल थे, जिनमें बच्चों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। बच्चों के उत्साह को देखकर उपस्थित अभिभावकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सभी विजेताओं को मैडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

संस्थानों का विशेष योगदान
इस आयोजन को सफल बनाने में टीयर्स संस्था की निदेशिका डॉ. रीता अग्रवाल, आशा संस्था की प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति परेश, सेंट अल्फांसो संस्था की प्रधानाचार्या सिस्टर अल्फो मैथ्यूस, विकलांग समेकित संस्था के निदेशक श्री अनिल जोसेफ, समर्पण बधिर विद्यालय के निदेशक श्री सुनील यादव, कोकाकोला के महाप्रबंधक श्री अमित गोयल, प्रयास संस्था के ट्रस्टी श्री मुकेश गुप्ता जी एवं संध्या गुप्ता जी का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन शालिनी अग्रवाल एवं रोटेरियन तूलिका बंसल ने किया। इस अवसर पर खेलगांव स्पोर्ट्स क्लब के प्रबंधक डॉ. दीपक मारु, रोटरी क्लब के निदेशक उमेश गुप्ता जी, रोटेरियन मीरा गुप्ता, रोटेरियन सुनील कपूर, रोटेरियन रेखा कपूर, रोटेरियन डॉ. मुकेश गोयल, रोटेरियन विष्णु सरन महरा, रोटेरियन उदित बंसल, रोटेरियन राजेश जैन, रोटेरियन सचिन अग्रवाल, रोटेरियन गुंजन गिरीश सिंह, रोटेरियन मनोज आर. कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
