Agra News: Strong sunlight made us feel the heat, the temperature reached 35 °C…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में गर्मी ने दिखाया अपना ट्रेलर. 35 °C पहुंचा तापमान. रिकॉर्ड गर्मी के लिए रहे तैयार. जानिए इस बार कितने दिन पड़ी सर्दी
कहने को तो फरवरी माह गुलाबी सर्दी का महीना होता है. जाती हुई सर्दी इस पूरे महीने रहती है लेकिन इस साल फरवरी में ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. आज दोपहर को पड़ी तेज धूप ने आने वाली गर्मी का ट्रेलर दिखा दिया. दिन में धूप का प्रभाव इतना अधिक था कि एक पल भी धूम में ठहरना मुश्किल हो रहा था. घरों में पंखे चलना शुरू हो गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आगरा का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

मौसम विभाग के अनुसार आगरा में इस बार 85 दिन सर्दी पड़ी है. नवंबर माह के अंतिम सप्ताह से सर्दी का अहसास शुरू हुआ था जो कि फरवरी के शुरुआती सप्ताह तक ही रहा. मौसम विभाग का मानना है कि आगरा में इस बार गर्मी बहुत तेज पड़ेगी और तापमान रिकॉर्ड स्तर पर जा सकता है. मार्च की शुरुआत से ही चुभने वाली गर्मी का अहसास शुरू हो जाएगा और मई में गर्मी अपने चरम पर पहुंचेंगी.