Agra News: Strong winds and clouds brought down the temperature in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में मौसम का अजब नजारे. कभी तेज धूप तो कभी घने बादल और कभी तेज हवाएं. जानें कितना रहा तापमान और आने वाले दिनों में मौसम का अपडेट
आगरा में शनिवार को मौसम के अजब नजारे देखने को मिले. कभी तेज धूप तो कभी घने बादल छाए. तेज हवाएं भी चलती रहीं. दिन के समय काले घने बादलों के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई. मौसम के इस परिवर्तन के कारण आगरा का अधिकतम तापमान में कमी आई है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आगरा का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

मौसम विभाग के अनुसार आगरा में आज हुए बदलाव से कोई ज्यादा फर्क नजर नहीं आने वाला है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और धीरे—धीरे गर्मी अपने चरम पर पहुंचना शुरू हो जाएगी.