आगरालीक्स…आगरा में एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के बच्चों ने साइंस एग्ज़ीबिशन में दिखाई अपनी वैज्ञानिक सोच. AI आधारित मॉडल प्रोजेक्ट के जरिए पेश की अपनी रचनात्मकता
एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल आगरा, सिकंदरा, आगरा में विज्ञान प्रदर्शनी (Science Exhibition) का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य अतिथि समीर सक्सेना एवं पुनीत चतुर्वेदी (निदेशक) स्पेक्ट्रा स्टडी सर्किल (जज) के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कक्षा यूकेजी से लेकर कक्षा 6 तक के छात्रों ने विभिन्न विज्ञान विषयों पर अपने-अपने मॉडल तैयार किए और उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। बच्चों ने अपने मॉडलों के माध्यम से वैज्ञानिक सिद्धांतों को बड़े ही रोचक एवं रचनात्मक ढंग से प्रदर्शित किया। प्रत्येक विद्यार्थी ने आत्मविश्वास और कुशलता के साथ अपने प्रोजेक्ट की जानकारी जजों के समक्ष प्रस्तुत की।

इस वर्ष की विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य विषय था “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence – AI)”, जिसमें बच्चों ने अपने अनोखे मॉडल्स के माध्यम से तकनीक का शानदार प्रदर्शन किया। जजों ने बच्चों की मेहनत, रचनात्मकता और उनकी वैज्ञानिक सोच की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनियाँ बच्चों में नवाचार और प्रयोगात्मक सीख की भावना को प्रोत्साहित करती हैं। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं के नामों की घोषणा की गई तथा उन्हें विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि (जज) ने बच्चों को भविष्य में और अधिक मेहनत व लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
विजेताओं की घोषणा
Champion of Champions – 1) आध्या अगरवाल, 2) नीतिका यादव, 3)अंश
Champions – 1) अन्वी विश्वकर्मा, 2) अमृता यादव, 3) आराध्या यादव, 4) वेद सिंघल, 5) आदित्य यादव 6) अक्षित लेडे, 7) आरुष निगम, 8) आरव यादव, 9) डोयल यादव, 10) वैष्णवी सिंह
अंत में बचपन और एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल आगरा के प्रधानाचार्य मोहित गर्ग और गुंजन गर्ग (निदेशक) जी ने उत्साह वर्धन किया और सभी विजेताओ विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और मेडल्स देकर सम्मानित किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दीप्ति चौहान (कोऑर्डिनेटर), परनिता निगम (कोउनसेलर), और सभी कक्षा अध्यापिकाओ का योगदान रहा और सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को हार्दिक बधाई दीं, उनकी उत्साह और समर्पण की सराहना किया।
