आगरालीक्स…आगरा के यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पौधरोपण किया और पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित भी किया…
डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के छात्रों ने गांव नगला तल्फी में ग्राम वासियों के साथ मिलकर पौधरोपण किया और ग्राम वासियों को पेड़ पौधों का महत्व बताते हुए उन्हें लगाने के लिए प्रेरित किया.
इसमें डॉ. रनवीर सिंह और डॉ. राजीव वर्मा के मार्गदर्शन में समाज कार्य परास्नातक विद्यार्थियों प्रतुल, वेद, तेजवीर, कल्पना, शाल्वी, उर्वशी, गौरव, शालिया व अन्य छात्रों के द्वारा यह कार्यक्रम किया गया.