Agra News: Students showed talent in shooting Championship in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में स्टूडेंट्स ने निशानेबाजी में दिखाई प्रतिभा. अप्सा फिएस्टा के तहत हुई शूटिंग चैम्पियनशिप…
आज सिम्बाॅयज़िया स्कूल, शाहगंज, आगरा में अप्सा फिएस्टा 2023 के अंतर्गत निशानेबाजी (शूटिंग) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता दो श्रेणियों (प्रथम वर्ग-14 वर्ष तथा द्वितीय वर्ग-18 वर्ष तक) में आयोजित की गई, जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, ऑल सेंट्स स्कूल, सेंट एंड्रयूज स्कूल, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, सिंबोज़िया स्कूल, सी.एफ. एंड्रयूज स्कूल और गायत्री पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में आलोक वैष्णव, मयंक पाठक, भावना चौधरी और रिद्धिमा पाठक व प्राची कुशवाह उपस्थित थीं। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिटी मजिस्ट्रेट आगरा, आनंद कुमार जी ने छात्रों के साहस व आत्मविश्वास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि ऐसे ही बच्चे हमारे भारत का उज्ज्वल भविष्य हैं।

विशिष्ट अतिथि ए.सी.पी. ट्रैफिक पुलिस, सैयद अरीब अहमद अपने प्रेरणादायक उद्बोधन से बच्चों को विश्व में अपने शहर व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। अप्साध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि अप्सा फिएस्टा को दो वर्गों में विभाजित किया गया है, जिसमें अगस्त से लेकर जनवरी तक खेलकूद की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन 25 विद्यालयों में किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक साहित्यिक और सांस्कृतिक सप्ताह 22 विद्यालयों में मनाया जाएगा। इस वर्ष फिएस्टा में ट्रैक एंड फील्ड को भी सम्मिलित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष 5000 से अधिक छात्र इस फिएस्टा में हिस्सा लेंगे।
इस अवसर पर अप्सा के उपाध्यक्ष व विद्यालय के प्रबंधक डॉ. जी. एस. राना ने समस्त छात्रों, शिक्षकों व अतिथिगण का आभार प्रकट किया एवं बताया कि आज की निशानेबाजी स्पर्धा का आयोजन एक नवनिर्मित कक्ष में किया गया है, जिसका अनावरण भी आज ही हुआ है। इस अवसर पर कार्यक्रम में अप्सा के उपसचिव व समन्वयक टी. एस. राना, डॉ. अनीता राणा, कर्नल अपूर्व त्यागी, व कार्यकारिणी सदस्य मनीष एवं अशोक चौबे उपस्थित रहे।