Agra News: Supply of Ganga water from new water line started in Kamla Nagar in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कमला नगर में शुरू हुई नई वाटर लाइन से गंगाजल की सप्लाई. इन सभी कॉलोनियों में पहुंचेगा इस लाइन से पानी…
विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने जल-कल विभाग में आज बटन दबाकर जल निगम द्वारा डाली गई कमला नगर विस्तार के लिए नयी वाटर लाइन का शुभारंभ किया। आगरा उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कमलानगर एक्सटेंशन, कावेरी, कर्मयोगी, अमरबिहार, न्यू आगरा क्षेत्र सहित दर्जनों अन्य कॉलोनियों में गंगा जल की पर्याप्त आपूर्ति होगी। उक्त क्षेत्रों में पिछले कई वर्षों से पानी की विकराल समस्या थी, इन क्षेत्रों की विकराल समस्या को ध्यान में रखते हुए विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने उत्तर प्रदेश सरकार से जल निगम द्वारा नई अलग वाटर लाइन डलवाई जिससे वाटर वर्क्स से कमला नगर टंकी, कमला नगर टंकी से ब्रज बिहार टंकी व ब्रज बिहार टंकी से जगनपुर टंकियाँ समय पर भरें।
विधायक खंडेलवाल ने बताया कि कमला नगर, ब्रज विहार व जगनपुर की पानी की टंकियों को भरने के लिए वाटर वर्क्स जीवनी मंडी पर पृथक पंपिंग स्टेशन व वाटर टैंक निर्मित किया गया है तथा यहीं से कमला नगर व ब्रज विहार की टंकी तक पृथक वाटर डाली गई है। इससे तीनों टंकिया अब समय पर भर जायेंगी। जिससे इस क्षेत्र के निवासियों को मोदी सरकार व योगी सरकार की महत्वपूर्ण योजना हर घर जल का लाभ मिलेगा। विधायक खंडेलवाल ने बताया कि लगभग दस करोड़ की लागत से उक्त कार्य पूरा होने में ढाई वर्ष का समय लगा। उन्होंने बताया कि वाटर लाईन रहित क्षेत्रों में भी वाटर लाईन डलवाई जायेगी। जल-कल के महा प्रबंधक श्री कुलदीप सिंह ने कहा है कि वाटर लाईन लीक की शिकायत पर तत्काल समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर जलकल प्रबंधक कुलदीप सिंह, अहतिशाम उद्दीन, गिरीश सिंह, मंडल अध्यक्ष ब्रजकिशोर अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक ढल, अनिल सेंगर, पीयूष अग्रवाल, पार्षद हरिओम बाबा, गिर्राज बंसल, पवन बंसल, महेश निषाद, शैलू गौतम, मुकुल जमदग्नि, रामनारायण अग्रवाल, विकास शाल्य, रैलेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।