आगरालीक्स…आगरा की बेटी क्लाउड बेस्ड प्लेटफाॅर्म पर साॅफ्टवेयर बनाएगी, हिन्दुस्तान काॅलेज की तन्वी गर्ग का माइक्रोसाॅफ्ट में चयन, उत्साहित छात्रा ने कहा शिक्षक ही आपको मुकाम दिलाते हैं
आगरा में शारदा ग्रुप के प्रतिष्ठित संस्थान हिन्दुस्तान काॅलेज आॅफ साइंस एंड टेक्नोलाॅजी में खुशी का माहौल है। यहां साइंस ब्रांच 2024 पासिंग आउट बैच की मेधावी छात्रा तन्वी गर्ग का चयन माइक्रोसाॅफ्ट इंडिया प्रा. लि. ने अपने दिल्ली आॅफिस के लिए इंटर्नशिप ट्रेनी के प्रोफाइल पर किया है। तन्वी को कंपनी द्वारा सवा लाख रूपये महीने का पैकेज पारिश्रमिक के रूप में दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि माइक्रोसाॅफ्ट बिल गेट्स द्वारा स्थापित विश्व की जानी मानी कंपनी है, जो क्लाउड बेस्ड प्लेटफाॅर्म पर साॅफ्टवेयर का निर्माण करती है। यह कंपनी हार्डवेयर और साॅफ्टवेयर सहित आईटी के दोनों ही क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रही है। दुनिया की पहली स्मार्ट वाॅच भी माइक्रोसाॅफ्ट ने ही बनाई थी। जाहिर है ऐसी कंपनी के साथ जुड़कर तन्वी को न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा बल्कि बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा। इस उपलब्धि से उत्साहित तन्वी ने हिन्दुस्तान काॅलेज को श्रेय देते हुए कहा कि टीचर्स की देखभाल, सीनियर्स की हेल्प और फैमिली के सपोर्ट से हर मुश्किल हल होती गई। तन्वी ने अपनी प्रतिभा को पहचानने के लिए माइक्रोसाॅफ्ट का भी आभार जताया। वहीं संस्थान के डीन फैकल्टी डाॅ. हरेंद्र सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डाॅ. संदीप अग्रवाल, डीन आर एंड डी प्रो. एमएस गौर और डीन एकेडमिक विजय कट्टा सहित सभी विभागाध्यक्षों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने तन्वी को शुभकामनाएं दीं।
शारदा ग्रुप के वाइस चेयरमैन वाईके गुप्ता और कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रो. वीके शर्मा ने छात्रा की लगन और मेहनत की प्रशंसा की। कहा कि इससे युवाओं को प्रेरणा और नई उर्जा मिलेगी। हिन्दुस्तान काॅलेज के निदेशक डाॅ. राजीव कुमार उपाध्याय ने हिन्दुस्तान काॅलेज की फैकल्टी और प्लेसमेंट टीम की सराहना की। कहा कि टीम द्वारा वर्चुअल कैंपस चयन प्रक्रिया शानदार है।
315 से अधिक कंपनियों ने अपनाई चयन प्रक्रिया…
बता दें कि जुलाई के आखिरी सप्ताह तक शारदा ग्रुप के 315 से अधिक कंपनियों द्वारा चयन प्रक्रिया का आयोजन हो चुका है। अब तक अनथिंकेबल साॅल्यूशंस, इंपीटस टेक्नोलाॅजी, डौडिल साॅॅफ्टवेयर, चिकमिक, जारो एजूकेशन, आईडियाज, अल्ट्राटेक सीमेंट, 360 डिग्री साॅफ्टवेयर, सीएसएस काॅर्प, एक्सपर्ट लांसिंग, अप्तारा काॅर्प, प्रथम साॅफ्टवेयर, एसआरवीए, ग्लोबल लाॅजिक, 55 टेक्नोलाॅजी, इंडिया मार्ट, सोपरा बैंकिंग एवं बिरला साॅफ्ट सहित कई प्रमुख कंपनियों ने हिन्दुस्तान काॅलेज कैंपस में वर्चुअल चयन प्रक्रिया द्वारा 2022 पासिंग आउट बैच के छात्र-छात्राओं का चयन किया है।
प्रतिष्ठित कंपनियों में सेवाएं दे रहे 50 हजार से अधिक पूर्व छात्र…
बता दें कि उत्तर भारत के बड़े शैक्षिक समूह में से एक शारदा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस (एसजीआई) के विभिन्न काॅलेजों से निकले 50 हजार से अधिक पूर्व छात्र दुनिया की प्रतिष्ठित कंपनियों में अच्छे पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।